उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-दीपक नौटियाल
स्थान-उत्तरकाशी
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन मे औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ उत्तराखण्ड में स्कीइंग रिजॉर्ट विकसित करने हेतु ₹3800 करोड़ के निवेश का एमओयू किया।

जिसमें कयान जेट के साथ देवभूमि के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र औली, दयारा बुग्याल एवं मुनस्यारी में स्कीइंग रिजॉर्ट प्रोजेक्ट्स विकसित करने का ऐतिहासिक समझौता किया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज पांचगाईं रैथल से आए प्रतिनिधि मंडल ग्राम प्रधान रैथल, प्रधान नटीन, पंचमालगुजार रैथल सहित अन्य गणमान्य लोग ने विधायक एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया, गंगोत्री विधानसभा के दयारा बुग्याल पर्यटन को स्कीइंग रिजाॅर्ट प्रोजेक्ट्स से जोड़ना यह समस्त जनपदवासियों के लिए एक उपलब्धि का छण है।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मेरा सपना है, कि रैथल, बार्सू, पाला, क्यारक, भट्टवाडी,बंद्राणी,नटीन,पाही, द्वारी, गोरशाली,जखोल, कुज्जन, तिहार,भंगेली को पर्यटन सर्किट (पर्यटन हब ) के रूप में विकसित करना है तथा ऐसे ही जिले में अन्य बुग्याली क्षेत्रों से लगे गांवों को भी आगे बढ़ाने को लेकर दिन-रात प्रयासरत हूं |

