विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में  जन समस्याओं को सुना

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में जन समस्याओं को सुना

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

संवाददाता -अंकित रावत

स्थान टिहरी

आज सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सिलोडा मेविद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता श्री अमित आनंद जी के अध्यक्षता में ग्राम पंचायत जन समस्याओं को जनता के द्वारा सुना गया राज्य आंदोलनकारी श्री देवी सिंह पवार जी ने खम्मा खाल सिलोडा मोटर मार्ग पर जोर देते हुए कहा है कि हमारी 2005 से स्वीकृत मोटर मार्ग की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया जो दुर्भाग्यपूर्ण है यह ग्राम सभा जनपद टिहरी गढ़वाल का सीमांत गांव है और मोटर मार्ग से 5 किलोमीटर आज भी लोगों को पैदल जाना पड़ता है हम लोगों ने कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा दिया श्रीदेवी सिंह पवांर जी के द्वारा भुखहडताल चक्का जाम आदि का अल्टीमेटम दिया गया

समझौता होने के बावजूद भी आज तक रोड न होने के कारण जनता संकट में है श्री अमित जी ने गंभीरता से लोगों की समस्या सुनी और शासन को अवगत कराने का भरोसा दिया अधिशासी अभियंता जी ने तमाम बिंदुओं पर लोगों से जानकारी प्राप्त की जनता ने कुछ समस्या बताइ जो की बहुत ज्यादा परेशानी में है नंबर एक बेसिक पाठशाला के पीछे वन विभाग के पेड़ लटके हुए हैं कभी भी कोई खतरा हो सकता है नंबर दो पंचायत भवन स्वीकृत होने के बाद भी स्थान चयनित नहीं हो पाया

बाकी विद्युतबाभाग की तारे लटकी हुई है उसको सही करने का आश्वासन दिया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती प्रमिला देवी सामाजिक कार्यकर्ता सुरवीर सिंह राणा जी प्रेम सिंह राणा मुंशी सिंह राणा रायसिह राणाश्रीकल्याण सिंह राणा श्री दयाल सिह राणा उत्तम सिह चंदन सिह सूरज सिह बिशन सिह बालवीर सिंह राणा श्रीमती रुशना देवी बलमा देवी बचन देवी गोवली देवी रानी देवी विद्युत विभाग की सहायक अभियंता सद्दाम अली जी अवर अभियंता श्री अवनीश शर्मा श्री विजय मटियाल लाइनमैन श्री सुरेश असवाल आदि उपस्थित थे